उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार बलराम पाठक की रिपोर्ट
महराजगंज। ठूठीबारी कस्बा में श्री आदर्श नगर लक्ष्मी पूजा समिति के द्वारा शांतिपूर्ण भाव से प्रतिमा का विसर्जन किया गया है,, जिसमे चन्दन नदी घाट तक पहुचीं मुहल्ले की औरतें सबने नम आंखों से किया माता रानी का विसर्जन,, इस बीच समिति के *कार्यकर्तागण-संरक्षक-वृजेश विश्वकर्मा, अध्यक्ष-दीपक विश्वकर्मा, सूरज पाठक,रवि रौनियार, आदित्य रौनियार, शिवम निगम, राहुल विश्वकर्मा,गोलू खरवार,आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






