महराजगंज। श्री श्री कलकत्ता काली मंदिर लक्ष्मी पूजा समिति ठूठीबारी मोहल्ला कालीगंज मे हो रहे लिटिल डांस चैम्पियन प्रतियोगिता 2019 का किताब अंशिका ने अपने का नाम किया। जानकारी के अनुसार श्री श्री कलकत्ता काली मंदिर लक्ष्मी पूजा समिति ठूठीबारी मोहल्ला कालीगंज मे हो रहे लिटिल डांस चैम्पियन प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सतीश निगम ने फीता काट कर किया। डांस चैंपियनशिप की विजेता बनी अंशिका को सुशील कुमार,विवेक रौनियार, शिवराम निगम के तरफ से एलइडी टीवी वही उपविजेता महक रौनियार को साइकिल दिनेश रौनियार व अतुल रौनियार एवं तृतीय पुरस्कार सलीम खान को सतीश निगम के द्वारा मिक्सर मशीन दिया गया। जज की भूमिका मे पवन दूबे रहे एवं मंच का संचालन शैलेश भुज ने किया। इस अवसर पर सिद्धार्थ निगम, रवि रौनियार,चंद्रशेखर, अखिलेश,हरिओम,दीपक गोविंद, सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






