उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे शनिवार को विधुत स्पर्धाघात से एक युवक की मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरा जीतपुर का रहने वाला सतीश पुत्र रामदेव विश्वकर्मा उम्र लगभग 45वर्ष दीवाली के अवसर पर घर मे विद्युत का कार्य कर रहा था कि विद्युत करेन्ट की चपेट मे आ जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल गया। परिजन सी एच सी धानी ले गये जहाँ प्राथमिक इलाज के वाद स्थिति गम्मीर होने के कारण जिलाचिकित्सालय सिद्धार्थ नगर रेफर कर दिया गया !जहाँ इलाज के दौरान सतीश की मृत्यु होगयी | चौकी इन्चार्ज धानी कमलेश सिह ने बताया कि लाश को पोस्ट मार्टम हेतू भेज दिया गयाहै।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






