महराजगंज। जनपद के नोडल अधिकारी IG श्री जयनारायण सिंह एवं महराजगंज जनपद के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस रोहित सिंह साजवान अपने पुलिस टीम के साथ ठूठीबारी का दौरा करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया,जिसमे कार्यालय,कारागार,बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही। आईजी ने ठूठीबारी में प्रस्तावित बाईपास जमीन का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ठूठीबारी का विकास शासन की प्राथमिकता में है, वर्ष भीतर ही बदलेगा ठूठीबारी की तकदीर। ।
सभी सुरक्षा एजेंसियां रहे सजग भारत नेपाल सिमा संबेदनशील- आईजी
सभी लोग आगामी पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाएं- एसपी
प्रशासन हर तरह से करेगी आपका सहयोग- सीओ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






