महराजगंज। ठूठीबारी ग्रामसभा के युवाओं ने दिया हिन्दू सेवक कमलेश तिवारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि,,बीते दिन हुए इस मार्मिक हत्याकांड ने पूरे भारतवर्ष में कोहराम सा मचा दिया है, भगवाभेष में आये थे आत्मघाती हमलावर* उनके ऑफिस में घुसकर पहले गला रेता फिर गोली मार कर करदी हत्या,, उन्ही के आत्मा की चिर शांति के लिए युवाओं ने दिया मोमबत्ती जलाकर भीगे नैनो से भावभीनी श्रद्धांजलि। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री विश्वम्भर पाठक,श्री सुशील कुमार,विकास मंच ठूठीबारी के अध्यक्ष:-श्री आशुतोष रौनियार एवं उनके कार्यकर्ता गण,विवेक गुप्ता,जसवन्त राज जायसवाल,सोनू पाण्डेय, कृष्णा पाठक,दिनेश रौनियार,बजरंगी निगम,राहुल रौनियार,राजकुमार रौनियार आदि लोगो ने श्रद्धांजलि देते हुए, ईश्वर से प्रार्थना किया की उनके अमर आत्मा को शांति मिले एवं उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति मिले। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






