महराजगंज। कोतवाली के निकट श्री दुर्गा मन्दिर के बगल में,आदर्श रामलीला कम्पाउंड में श्री दुर्गा मन्दिर, दुर्गा पूजा समिति* के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,, जिसके आरंभ में समिति के कार्यकर्ता कोषाध्यक्ष शिवराम निगम,जसवन्त राज जायसवाल ने देवी रूपी कन्याओं को भोजन कराके उन्हें चुनरी और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया* और साथ ही परिसर में आये ग्रामीणों को समिति के कार्यकर्ताओं ने सप्रेम भोजन कराया,, इस बीच समिति के कार्यकर्ता, किशन विश्वकर्मा,कृष्णा मद्धेशिया,सौरभ रौनियार,त्रिलोकी वर्मा,रवि रौनियार,जसवन्त राज जायसवाल,शिवराम निगम,बलराम पाठक,हृदेश वर्मा,कविन्द्र निगम,नितेश निगम,बलराम रौनियार,संदीप वर्मा,धर्मेंद्र सहानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






