आपको बता दे की आज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल बाजार ( वृहस्पतिवार बाजार वाली पोखरी ) में एक अज्ञात 4 वर्ष ( लगभग ) छोटे बच्चे की लाश मिली है | जिसकी दोनों आँखें बाहर निकली हुई हैं और जीभ नही बाहर निकली हुई मिली | देखने से लगता है कि बच्चे की बड़े बेरहमी से गला दबा कर हत्या करके पोखरी में फेक दिया है | लाश की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी प्रभारी परतावल, और स्थानीय विधायक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह जी मौके पर पहुँच कर लाश को बाहर निकलवाये | और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए | पुलिस लाश की सिनाख्त करने और अग्रिम कार्यवाही में लग गयी है |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






