महराजगंज | आपको बता दें कि आज हरपुर चौराहे पर तहसीलदार विवेकानंद दुबे और साथ में S.I. शमशाद अंसारी के साथ छापा मारने हरपुर चौराहे पर पहुंचे तो दुकानदारों / व्यापारियो के बीच हडकंप मच गया | वही हरपुर चौराहे पर नाहर पर स्थित कन्हैया के किराने की दुकान में छापा मारने पर तीन बोरी पॉलिथिन बरामद हुयी | यहाँ के सभी दुकानदारों को तहसीलदार विवेकानंद दुबे द्वारा हिदायत दी गयी कि अगर अगली बार किसी भी दुकानदार के पास पॉलिथिन मिलता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






