उत्तर प्रदेश / खरचौली / महाराजगंज / मिठौरा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार हिमांशु पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज। आज महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती समारोह के पावन अवसर पर
“एक कदम स्वच्छता की ओर”
इस बात को ध्यान में रखते हुए आज सुबह से ही स्वछता कार्य जयप्रकाश सफाई कर्मी(खरचौली)के द्वारा किया गया। और साथ ही साथ ग्राम प्रधान-ऋषिमुनि गुप्ता द्वारा पॉलीथीन मुक्त बनाने एवं प्रयोग न करने का भी सुझाव दिया गया। और लोगो से अपील किया गया की पॉलीथिन का प्रयोग ना करे! अपने घर के आस पास कूड़ा इकट्ठा ना होने दे जिससे मलेरिया, संक्रमक रोगों से बचा जाय। इस मौके पर गांव के सम्मानित लोग अम्बरीष पाण्डेय,आदित्य मिश्रा, दलसिंगार गुप्ता,प्रमोद प्रजापति,राजदेव प्रजापति, शेखर शर्मा, करन, सतेन्द्र, मद्देशिया, आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






