महराजगंज। ठूठीबारी नगर में निचलौल क्षेत्र के सरस्वती देवी महाविद्यालय एवं SGC ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने रोड पर सफाई करते हुए,, नागरिकों को पालीथिन का उपयोग न् करने का दे रहे हैं संदेश,, उनका कहना है कि अपने ग्राम,नगर और मुहल्ले को हमेशा साफ सुथरा रक्खें,, कूड़ो को हमेशा डस्ट बिन में ही डालें, न् की इधर उधर कहि भी फेंके,,।
*स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत* एक कदम स्वच्छता की ओर। अपने नगर की भलाई के लिए आज ही बंद करें पालीथिन का उपयोग।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






