उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार हिमांशु पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज। ठूठीबारी-दरबार तेरा दरबारों में एक खास एहमियत रखता है—-नवरात्र के प्रथम दिन से ही भक्ति में डूबे सम्पूर्ण भक्त जन ठूठीबारी में स्थित सिद्ध शक्ति पीठ कोतवाली के ठीक सामने दुर्गा माता का पावन मंदिर जहा पर आज सुबह से हीभक्तों का आस्था उमड़ा रहा एंव दशहरा की तैयारी मंडप सजाने में बाहरी कलाकारो द्वारा कराया जा रहा है मंदिर के पुजारी पं कृष्णा पाठक ने माता रानी की प्रथम दिन शैलपुत्री जी के महिमा का भी वर्णन किये। इस मौके पे मंदिर के व्यस्थाक सोनू पाण्डेय, शिवराम नगम, रवि रौनियार, किशन, बलराम पाठक, सुमिरन आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






