जम्मू-कश्मीर में करीब दो हफ्ते के बाद सोमवार को स्कूल-कॉलेज खुले, हालांकि स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या काफी कम ही रही. सरकार राज्य में सब कुछ सामान्य होने का दावा कर रही है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कुछ सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा है कि जम्मू-कश्मीर में सब सामान्य है, स्कूल खुले हैं, लेकिन बच्चे नहीं पहुंचे. सब सामान्य है तो इंटरनेट क्यों बंद है. महबूबा मुफ्ती की बेटी को नजरबंद क्यों किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यदि आप सोच रहे हैं कि क्या चल रहा है, तो समझें, ये एक तरह का सामान्य है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






