महराजगंज। बृजमनगंज स्थित रामलीला पडा़व शिव मंदिर का सुंदरीकरण नगर के ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल एवं संरक्षक विनोद जायसवाल द्वारा मंदिर भूमि परिसर का मरम्मत कराया जा रहा है। रामलीला पडा़व का शिव मंदिर काफी पुराना है। मंदिर में शिव लिंग की स्थापना कब की गई इसका कोई स्पष्ट प्रमाण मौजूद नही है। वर्तमान में मंदिर से सटे दुर्गा मंदिर व हनुमानजी मंदिर स्थित है जिसे स्थानीय मारवाड़ी परिवार ने बनवाया है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
मंदिर के अंदर दो सरकारी हैंडपंप भी लगे हुए है मंदिर के सामने लोहे का गेट भी लगा है परन्तु मंदिर पर कोई पुजारी रहता नहीं है इस कारण देखरेख न होने के कारण शिव मंदिर की दिवाल के पलस्तर टूटने लगे है तथा गेट भी टूट गया है। स्थानीय नगर के रहने वाले शिव भक्त विजय जायसवाल ने कहा कि अगर नगर के लोग जो ईश्वर को मानते हो व जिनके अंदर श्रद्धा हो भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर के लिए थोड़ा थोड़ा सहयोग कर दे तो सभी भाई लोग मंदिर के सुंदरीकरण मे तनमन से पूरा समय देने के लिए तैयार है। उन्होंने क्षेत्र जितने भी ग्राम प्रधान है उनसे भी मीडिया द्वारा संदेश देकर सहयोग की अपील की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






