उत्तर प्रदेश /फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में एमपी के शहडोल जनपद से 4 वर्ष पहले अगवा लड़का बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मध्य प्रदेश जनपद शहडोल गांव खांम्बा निवासी कौशल यादव पुत्र रामदास का लगभग 4 वर्ष पहले अपहरण हो गया था जिसे आज खागा नायब तहसीलदार के बाबू बेनी प्रसाद निवासी नरैनी के यहां से एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों की मानें तो नायब तहसीलदार के बाबू के यहां से एमपी पुलिस को अगवा बच्चे को गिरफ्तार करने में काफी नोकझोंक करनी पड़ी इसके बाद विजयीपुर चौकी प्रभारी एसएन सिंह भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद बच्चे को सकुशल विजयीपुर चौकी लाया गया
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
वही बच्चे ने अपने बयान में बताया हमसे यहां मारपीट एवं अपने पूरे घर का काम कराया जाता था मुझे लगभग 6 माह पहले यह लोग अपने घर लाए हैं और इस बच्चे की मुलाकात नरैनी गांव निवासी अतुल यादव से हुई जिससे बच्चे ने अपनी आपबीती बताई थी अतुल यादव अमर उजाला मे संवाद सूत्र है जिन्होंने एमपी जिला शहडोल एसपी को यह सूचना दी जिस की सूचना पर आज एमपी पुलिस ने किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव से 4 साल पहले अगवा लड़के को बरामद किया क्षेत्र में नायब तहसीलदार खागा के बाबू बेनी प्रसाद जो सरकारी कर्मचारी है उनके यहां से बाहर होने की चर्चा जोरों पर है आखिर क्या इनका भी अपहरण में हाथ था या कहीं मिला तो उसको उसके घर क्यों नहीं भेज सके आखिर गिरफ्तारी करने में नोकझोंक क्यों हुई