महराजगंज। धानी ब्लाक में बरसात के कारण पनप रहे डेंगू मच्छर से बचाव के लिए युवा नेता राहुल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ पुष्पा सोनकर को ग्यापन देकर धानी ब्लाक में जल्द से जल्द दवा छिडकाव के लिए मांग की। युवा नेता राहुल शर्मा ने बताया कि आजकल गांव में बरसात के पानी एवं गंदगी के कारण तरह तरह की बिमारियां फैल रही है। जिसका प्रभाव बच्चों पर अधिक हो रहा है उन्होंने गांव के लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए बताया। धानी ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न गांव में. छिड़काव ना होने के संदर्भ में वीडियो धानी पुष्पा सोनकार जी को धानी ब्लाक के युवा के तरफ से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया आपका भाई आपका बेटा राहुल शर्मा वार्ड नंबर 24 सेवक धानी ब्लाक उपस्थित युवा राजकुमार राव जी संजय कुमार मौर्या जी जितेंद्र सहानी जी सुग्रीव कुमार मौर्या जी शत्रुघन भारती जी राहुल सहानी जी सागर कुमार जी परसोत्तम जी प्रमोद कुमार जी सुरेश साहनी जी मोनू कुमार जी प्रेम साहनी जी जवाहिर जी कृष्णा सहानी जी सप्पू यादव जी सोनू यादव जी दीपक चौहान जी सतीश चौहान जी गोमती अग्रहरी जी अमरजीत मद्धेशिया जी चंद्रेश गुप्ता जी अर्जुन निषाद जी चंद्रेश जी राजेंद्र जी संत राम जी चंद्रेश जी राजेंद्र सहानी जी रामकुमार प्रजापति जी अरविंद प्रजापति जी राम उजागीर गौड़ जी अरविंद गौड़ जी धर्मेंद्र पासवान जी दिनेश पासवान जी सज्जन वर्मा जी सज्जन वर्मा जी उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






