उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। धानी ब्लॉक की निवासी शशी प्रभा चौधरी ग्रामसभा करमहा टोला बरहमपुर कुटी धानी ब्लॉक पीसीएसजे में चयन होने पर धानी ब्लॉक के लोगों मे आपार हर्ष एवं खुशी का माहौल है। शशि प्रभा ने धानी सहित जिले का नाम रौशन किया। इस के लिए हर समय सहयोग करने वाले बड़े भाई प्रदीप चौधरी जी चाचा श्री राम सूरज चौधरी जी बहन शशी प्रभा चौधरी जी ग्रामसभा करमहा टोला बरहमपुर कुटी धानी ब्लॉक का पीसीएसजे में चयन होने पर धानी ब्लॉक की सम्मानित जनता के तरफ से पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






