महराजगंज। जनपद महराजगंज के विकास खण्ड धानी निवासी संतोष पुत्र चन्द्रिका नौसागर टोला मग्घूजोत ने अपने ग्राम सभा नौसागर से प्रधान द्वारा कराए गये 2010 – 2011दिसम्बर 2018 तक पाँच विन्दुओ पर सूचना की माँग किया था उपलब्ध न होने पर प्रार्थी ने खण्ड विकास अधिकारी धानी से व जिलाधिकारी महराजगंज से पत्रक रजिस्ट्री के माध्यम से माँग किया था लेकिन एक माह बीतने को है अभी तक उपलब्ध नही कराया गया। जिसमें सूचना निम्न प्रकार। है।
(1) किन किन लोगों को इंद्रा आवास प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास दिया गया। उन व्यक्तियों के नाम पता व वर्तमान स्थित की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराया जाय।
(2) ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा ग्रामनिधि प्रधान द्वारा कौन कौन से कराये गये उक्त कार्यों की प्रकाशन मेजर मेन्ट बुक बिल बाउर तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृत की प्रामाणित प्रतिलिपि।
(3)प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत व लाभार्थी की सूची व किन किन को किस वर्ष में आवास आवंटित हुआ तथा क्या ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत सूची क्रमांक के आवंटित दिया गया यदि दिया गया तो उन व्यक्तियों का नाम पता सहित सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराया जाय।
(4)ग्राम पंचायत नौसागर में मनरेगा योजना अंतर्गत सोर रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रतिलिपि व ग्रामनिधि प्रथम द्वारा कराये गये कार्यों की मजदूरी भुगतान मास्टररोल की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराया जाय।
(5)ग्राम प्रधान तीन वर्ष के अंदर कितने बल्ब व डस्टबीन लगवाये गये उस फर्म का नाम व बिल बाउचर की प्रमाणित प्रतिलिपि तथा पिछले तीन वर्ष में कितना इंडिया मार्का हैंडपंप का मरम्मत हुआ और कितना रिबोर कराया गया उस मद में कितना धन खर्च किया गया तथा पिछलेतीं वर्षों में किन किन लोगों को सौचालय दिया गया उक्त टोले का नाम सहित सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






