उत्तर प्रदेश /फतेहपुर खून पसीने की कमाई को उद्योग धंधे में निवेश कर कई गुना लौटाने का लालच देकर भोले भाले किसानों,मजदूरों, नौजवानों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले राजेश मौर्या को पुलिस पकड़ पाने में नाकाम है तमाम अपराधियों को मुखबिर खास के जरिये पकड़ कर आयेदिन अखबारों में गुडवर्क छपवाने वाली पुलिस आखिर राजेश मौर्य व उसके साथियों को क्यो नही पकड़ पा रही है, क्या वजह की राजेश मौर्या तक पुलिस के मुखबिर खास का नेटवर्क नही पहुंच पा रहा है या फिर दाल में कुछ काला है।
प्राप्त विवरण के अनुसार सन 2016 में थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत खजुरियापुर ग्राम निवासी राजेश मौर्या व उसके उसके दर्जनों साथियों ने मिलकर हमारा मिशन ग्रुप ऑफ कंपनी व ऋषि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट नाम से संचालित संस्था के माध्यम से लोगो को रोजगार देने का पम्पलेट छपवाकर भोले भाले बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने झांसा देकर तीस हजार रुपये जमा करने के बदले ग्यारह माह तक दस हजार रुपए देने व तीस अन्य लोगों का कंपनी में खाता खुलवाने पर एक चार पहिया गाड़ी की रकम देने का लालच देकर करोड़ो रूपये जमा करवा लिए और सभी लोग अपना बोरिया बिस्तर लेकर फरार हो गए।
इस मामले में सभी भुक्तभोगी लोगों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया परन्तु कोई सुनवाई न होने पर रावेंद्र सिंह ने तमाम लोगो की तरफ से न्यायालय की शरण ली तो कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे जिस पर दिनाँक 16/10/2016 को थाना सुल्तानपुर घोष की पुलिस नर मुकदमा अपराध संख्या 291 सन 16 धारा 420,467,468,469,471, 406,506,504 व 120 बी आई पी सी के मुकदमे में राजेश मौर्या, बृजेश मौर्या, मंगल मौर्या, पूजा मौर्या, रूपचंद, रोहित, राकेश, शत्रुघ्न,अरुण मौर्या, रामचंद्र उर्फ लाखा व छत्रपाल को आरोपी बनाया था जो तब से लेकर अब तक फरार है।
कहने को तो पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश है लेकिन सूत्रों की माने तो राजेश मौर्या चोरी छिपे अब भी गांव आता जाता हैं।
दर्जनों मुखबिर खास के दम पर अपराधियों पर लगाम कसने वाली पुलिस के हाथ इतने छोटे हो गए है कि वो ठग राजेश मौर्य व उसके साथियों के गिरेबान तक पहुंचने में नाकाम है।
सूत्रों की माने तो करोड़ो की ठगी करने वाले राजेश मौर्या का आर्थिक साम्राज्य इतना बड़ा था कि उसे रसूखदार राजनीतिक लोग भी सलाम ठोकते थे सोशल मीडिया पर आज भी उसके जिले के तमाम लोगों के साथ खिंचाए गए फोटो मौजूद है। जानकारों की माने तो योगी मोदी जैसी राजनीतिक हस्तियों के ऊपर हमले की सूचना महीनों पहले जुटा लेने वाली इंटेलिजेंस को आखिर इस महाठग की खबर क्यो नही लग रही है कौन सा ऐसा जादू राजेश मौर्य के पास है जो उसे अब तक बचाता आ रहा है। कही ऐसा तो नहीं की ये भी नीरव मोदी की तरह विदेश में ऐश कर रहा हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






