फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनिल कुमार की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में 21 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। लगभग दो सैकड़ा बच्चों को उनकी विभिन्न सहशैक्षणिक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये
स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य सम्मानित अतिथियों में पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्र ने शिरकत की। प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर मिस प्राची श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया। जिसका विषय सामाजिक उद्देश्य से युक्त रहा। पौधरोपण, जल संरक्षण व कैसर जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक व रैंप वाक दर्शकों को प्रेरित कर गये। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने पौधरोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने का आहवान किया। इस कार्यक्रम में कक्षा पीजी से बारह तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा दस के टापर ऋषभ त्रिवेदी, शिशिर, लक्ष्मी सिंह व मंजरी को सामाजिक विषय और अलबरूनी को कम्प्यूटर कम्प्यूटर में सौ प्रतिशत अंक लाने के लिए विशेष पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य अनेक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विद्यालय प्रबन्ध ने विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्यामा कुमारी, रेखा श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, सीपीएस बिन्दकी की प्रधानाचार्या चन्द्रानी बनर्जी मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया डायस ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार प्रदान करने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव होता है तथा वे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन करते हैं। |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






