उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर आज दिनांक 15/07/2019 को जब हमारे पत्रकार साथी रामशंकर विश्वकर्मा अपने गांव फतेहपुर टेकारी में कोटेदार सोनू गुप्ता के पास गल्ला लेने गए तो कोटेदार से जब अपनी सारी बात बताया कि हमारे दो यूनिट कट गए थे जिनको हमने 1 यूनिट मई माह में अंकित करा चुके थे और दूसरा यूनिट जून के माह में अंकित हुआ है जिस पर हम चर्चा कर रहे थे तो सोनू गुप्ता कोटेदार ने मेरा कार्ड फेंक दिया और मुझसे कहने लगे कि तुमको जहां जाना है जाओ मैं तुम्हें गल्ला नहीं दूंगा मैं तुमको गल्ला केवल 2 यूनिट का ही दूंगा तुमको जो करना है कर लो तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते हो क्योंकि मैं हर महीने पैसा खर्चा करता हूं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया और यहां तक कह रहा था कि मैं पत्रकारों को कुछ नहीं समझता जो करना है कर लो ज्यादा से ज्यादा मेरा 10 से 20 लाख रुपए खर्च होगे मैं लाख 50 हजार में पेशाब कर दूं तो बह जाए तुम्हें जो करना है कर लो मैं अपने तरीके से ही गल्ला दूंगा यहां तक कि गल्ला बांटते समय गांव में मुनादी तक नहीं करवाता है और मनमानी तरीके से काम करता है ना ही लोगों को समय से तेल बाटता है पूरा तेल ड्रमो में भर कर रखा हुआ है यहां तक कि गल्ला बांटते समय जो मशीन से रसीद निकलती है उसे तक भी नहीं किसी को देता है और जो कि मन चाहा लोगों के यूनिट का गल्ला काट लेता है कब खत्म होगा भ्रष्टाचार और जनता को कब मिलेगा उनका हक सूबे के मुखिया श्री आदित्य योगी नाथ का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त ऐसे कोटेदारों के रहते भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम भी नहीं लेगा
कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीण

फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनिल कुमार की रिपोर्ट