फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनिल कुमार की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश /फतेहपुर मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के खागा चौक का है जहाँ आनंद शंकर नाम के किराना व्यापारी के यहाँ बैहापुर गाँव का मजदूर विकास ग्लैंडर मसीन से लकड़ी काट रहा था तभी अचानक मशीन झटके से आ कर गले मे लग गयी और मजदूर का गला कट गया मजदूर की बिगड़ती हालत देख किराना व्यापारी मजदूर को ले कर हरदो स्वास्थ केंद्र भागे पर रास्ते मे ही मजदूर की मौत हो गयी जहाँ खागा कोतवाली के कस्बा इंचार्ज ने पहुँच कर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






