उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर विद्युत ब्यवस्था ध्वस्त लाइनमैन मस्त जी है जंहा एक तरफ आला अधिकारी व हमारे माननीय वादा करते नही थकते की विद्युत पर हम सुधार करेंगे खागा टाउन को ही नही देहात गांवो की भी सप्लाई पर सुधार करेंगे जंहा आपको सप्लाई 10 घण्टे मिलती थी वन्ही पर हम इसे 24 घण्टे करेंगे ये जुमले तो केवल चुनाव में ही सुनने को मिलते है,उसके बाद तो न नेता और न ही कोई अधिकारी हमारे सामने आते है इसी तरह बची कुची शर्ते हमारे लाइनमैन भी पूरी करते है हम न पूरी सप्लाई चलने देंगे और न ही चैन से सोने देंगे। अगर सप्लाई बिगड़ जाए तो हम न आएंगे आप खुद बना लीजिए। ऐसा ही मामला हमारे एक पत्रकार साथी के साथ हुआ जब उन्होंने लाइनमैन को सप्लाई की तारो में फाल्ट होने की सूचना दी तो सविंदा लाइनमैंन ने उन्हें ही खम्भा छूने व सप्लाई सुधार करने की नसीहत दे डाली।
ऐसे लाइनमैन तो केवल कटिया व बिल्डिंग मशीने चोरी से चलाने के लिए ही आते है। इस पर तो अधिकारी भी जानते हुवे चुप्पी साधे हुवे है ऐसे में इनके बोल न बिगड़े तो फिर ये क्या?
और कभी कभी तो ये लोग खुद ही जे0ई0बन जाते है,और सप्लाई चालू होते ही जब मन आया सप्लाई बंद कराकर अपनी मनमानी करते है। ऐसे में कैसे सुधार होगा हमारी विद्युत व्यवस्था का…
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






