उत्तर प्रदेश /फतेहपुर शिक्षा क्षेत्र ऐरायां के प्राथमिक विद्यालय मुसुवा पर के रास्ते मे घुटनो तक पानी भरा होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों का बुरा हाल है। एक ओर जहा प्रदेश सरकार स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है,बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है,यहा तक कि मुफ्त में कांपी किताब,व ड्रेस दे रही है लेकिन आज भी कुछ स्कूल ऐसे है जो अव्यवस्था के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है।
स्कूल की प्रधानाचार्या सपना जी ने बताया कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र भेजा और नगर पंचायत के सभासद व अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह को भी अवगत कराया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने बताया कि बारिस के सीजन में बच्चे पानी की वजह से स्कूल आने में घबड़ाते है। जो आते है वो घुटनो तक पानी हिल के आते है जो बच्चे छोटे है वो तो बस्ता ले कर गिर भी जाते है जिससे उनकी पूरी ड्रेस खराब हो जाती है। स्कूल बाउंड्री के बगल से ही नाला निकलता है जिसकी वजह से बाउंड्री छतिग्रस्त हो रही है। यहाँ एक ही हैण्ड पाईप है जिसका पानी भी गंदा आता है।
बी०आर०सी० जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडेय जी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी है। प्रधानाचार्या जी द्वारा भेजा गया वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में नगर पंचायत के ई०ओ और अपने अधिकारियों को समस्या के प्रति अवगत कराया। जल्दी ही समस्या का निस्तारण करवाने का अस्वाशन दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






