उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर खागा तहसील के लाखीपुर गांव मे प्रधान ने सड़क का सही ढंग से निर्माण नही करवाया और न ही नाली बनवाई जो नाली बनी है है उनकी सफाई भी नही करवाई क्योकि इस गांव में कोई सफाई कर्मी ही नही है आज थोड़ा ही पानी बरसने से ही सड़को का ये हाल हो गया कि लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है स्कूल खुल चुके है परंतु रास्ता सही न होने के वजह से बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। लाखीपुर से लक्षमण पुर संपर्क मार्ग में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। गांव में अभी तक शौचालय भी अभी तक पूरी तरह नही कम्प्लीट हो पाया है। महिलाओं को जंगल शौच के लिए जाना पड़ता है। वोभी कैसे जाती है ये केवल वही जानती है। प्रशासन की नजर इस गांव की ओर नही जाती है। प्रधान ने तो गांव का विकास न करने की कसम खा रखी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






