उत्तर प्रदेश /फतेहपुर खागा हाइवे का जब से चौड़ीकरण होना शुरू हुआ तब से सड़क हादसे भी बढ़ते चले जा रहे है आये दिन हादसों मेबढ़ोत्तरी हो रही है, कहीं बाइक और ट्रक से तो कहीं ट्रक से चार पहिया वाहन से तो कही अनियंत्रित होकर गाड़ियां खुद पलट जाती है कही डाइवर्जन के कारण ड्राइवर से गलती हो जाती है औऱ गाडिया पलट जाती है आज रात में करीब 9बजे टॉफियों से लदी डीसी एम गाड़ी जिसका नंबर MP30H0416 है खागा नौबस्ता रोड हाईवे चौराहे से पहले डाइवर्जन के कारण पलट गई अच्छा तो ये हुआ कि किसी को जानमाल का नुकसान नही हुआ ड्राइवर भी सुरक्षित है। उसने बताया कि डाइवर्जन के पास कोई पत्थर नही लगा था सावधान रुकिए का बोर्ड भी गिरा हुआ था जिससे ये हादसा होगया था। ये पत्थर अभी लाकर रखे है। सच बात यो ये है की डाइवर्जन से कम से कम 200 मीटर पहले सावधान धीरे चले आगे डाइवर्जन है का बोर्ड लगा दिया जाए तो ड्राइवर सतर्क हो जाये और गाड़ी को आराम से चलाएगा जिससे शायद हादसा होनेसे रुक सकता है। ये गाड़ी ग्वालियर से प्रयागराज टॉफी लादकर जा रहा था। गाड़ी मध्यप्रदेश कीहै। ड्राइवर का नाम राजू है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






