उत्तर प्रदेश /फतेहपुर शहर क्षेत्र के पॉश इलाके चौक बाजार में बीती रात पुलिस की पिकेट ड्यूटी सुस्त होने की वजह से शातिर चोर दो कपड़ा की दुकानों में घुसकर नकदी समेत लाखों रुपये के फैंसी कोट-पैंट व सूट उड़ा ले गए। भोर पहर पड़ोसियों की सूचना पर व्यापारी अपनी अपनी दुकान पहुंचे तो हड़कंप मचा रहा। व्यापारियों का कहना है कि कुछ माह पूर्व जगदीश रस्तोगी की दुकान में चोरी हुई थी लेकिन पुलिस उस घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी और फिर ताबड़तोड़ दो दुकानों में चोरी हो गई। शहर के आबूनगर मोहल्ला निवासी अंबुज गुप्ता पुत्र रामबाबू व सुशील गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश -चंदियाना की दुकानें चूड़ी वाली गली के सामने चौक बाजार में अंबुज गारमेंटस व पहनावा गारमेंटस के नाम से खुली हुई हैं। बीती रात इनकी दुकानों में पीछे से छत पर चढ़े शातिर चोर ईंट का चट्ठा हटाकर भीतर घुस गए। दुकानों के भीतर से एलसीडी टेलीवीजन, फैंसी सूट जैसे कोट पैंट, जींस, टीशर्ट, लोअर, जाकेट आदि के कई पीस उड़ा ले गए। दोनो दुकानों में गुल्लक से ढाई से तीन हजार रुपये ले गए। व्यापारियों का कहना था कि चौक बाजार में व्यापारी सुरक्षित नहीं है अभी कुछ दिन पूर्व ही चौक बाजार में हरिओम रस्तोगी के भाई की दुकान में चोरी हुई थी लेकिन उसका खुलासा नहीं हो सका। पीड़ित व्यापारी अंबुज गुप्ता का कहना था कि पिछले दिनों हुए अतिक्रमण सफाए अभियान में दुकान तोड़वाई गई थी जिसमें छत के ढहे अतिक्रमण पर ईंट का चट्ठा बनवाकर रखवा दिया गया लेकिन चोर ईंटों को हटाकर दुकानों से करीब सवा लाख का माल बटोर ले गए। बाकरगंज चौकी इंचार्ज विपिन यादव का कहना है तहरीर मिली है जिस पर संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






