महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के निवासी अर्जुन किन्नर का अपहरण बड़हरा गांव के रहने वाले दबंग लोगों ने मारपीट कर किन्नर का सारा जायदाद लिखवा लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगेंद्र, रविंद्र, सुनील पुत्र पारस नाथ,शेखपुरवा निवासीअर्जुन किन्नर का अपहरण कर कई दिनों तक कमरे में बंद करके मारते पीटते रहे। उसके उपरांत नशीली दवा खिलाकर उसकी सारी जायदाद अपनी मां गिलाशी देवी के नाम करा लिए और उसे अधमरा करके हाथ पैर बांध कर नदी के किनारे फेंक दिया जब सुबह अर्जुन किन्नर को होश आया तो वह रोते हुए अपने भाभी के पास गया और सारी घटना की आपबीती सुनाई। जिसके बाद से उसके परिवार के लोग कभी थाने का कभी डीएम आफिस का न्याय के लिए दौड़ रहे हैं। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






