उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर खागा नगर के अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल की स्टॉफ बस जिसका नंबर UP 71T6452 हैआज दिनाँक 03/07/2019 को जब सुबह स्टॉफ लेकर फतेहपुर से खागा स्कूल आ रही थी तभी खास मऊ हाइवे चौराहे के पास रोड डायवर्जन होने की वजह से जाम लगा था जिस पर ड्राइवर विष्णु वर्मा ने बस खड़ी कर दी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कन्टेनर ने जिसका नंबर UP31AT3227 बस को टक्कर मार दी। जिससे बस आगे खड़े ट्रक मे भिड़ गई। कहने का मतलब बस को आगे पीछे दोनो तरफ से टक्कर लगी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आप को बता दे बस में लगभग 34 लोग सवार थे जिसमें 4बच्चे थे, सभी बुरी तरह से जख्मी है ड्राइवर के पेट मे स्टेरिंग घुस गई है जिससे उसकी हालत गम्भीर है। ड्राइवर का पुत्र अभय उसी बस में था जो APS में ही पढ़ता है उसका हाँथ टूट गया है। कुल मिलाकर कहे तो पूरी बस मेबैठे सभी लोग जख्मीहै जिनमें 19 लोगो को सदर अस्पताल फतेहपुर में भर्ती कराया गया है। जिसमे से ड्राइवर व अध्यापिका सुमन सिंह की हालत ज़्यादा गम्भीर बताई जा रही है। कंटेनर और बस को पुलिस ने महिचा मंदिर पुलिस चौकी में खड़ी करवा दिया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






