उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोक पाने में पुलिस अक्षम सी साबित हो रही है वहीं कुछ थानो में अपराध नियंत्रण के बजाय पुलिस का ध्यान रोड पर व धन उगाही पर अधिक रहता है जिससे बेहतर पोलिसिंग से ध्यान बंटा रहता है। उधर अपराधी खुलेआम अपराध करके बड़े आराम से बच निकलते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिले में मिले लगभग दर्जन भर अज्ञात शवों से स्पष्ट नज़र आ रहा है।
बता दें कि हुसेनगंज पुलिस भी इन दिनो अपराध नियंत्रण के बजाय रोड पर एंट्री में, लकड़ी कटाई में अधिक ब्यस्त है जिसकी वजह से क्षेत्र में अपराध बेलगाम हो गया है। क्षेत्र में दर्जनो चोरियां हो चुकी हैं मगर स्थानीय पुलिस खुलासे के नाम पर जीरो है। वहीं बता दें कि बीती रात थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वर्षीय मासूम के गायब होने के बाद मिले शव में पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के पतारा मजरे मवई गांव में शाम को संजय सिंह की एक वर्षीय पुत्री साक्षी खेलते खेलते अचानक गायब हो गई। देर रात तालाब में उसकी लाश तैरती हुई नज़र आई जिससे गांव में हड़कम्प मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मासूम के मुंह मे बिस्किट का टुकड़ा व कपड़ा ठुंसा था। मासूम के पिता ने गांव के ही एक ब्यक्ति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष हुसेनगंज ने बताया कि साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी मे डूबने से मौत होना आया है इसलिए जिस पर आरोप लगाया जा रहा है मेरी निगाह में गलत है संभवतः वह खेलते खेलते तालाब तक पहुंची होगी और फिर गिरकर डूबने से मौत हो गई होगी। मगर बड़ा सवाल ये भी है कि मासूम के मुंह मे बिस्किट और कपड़ा कहां से आया। और अकेले वह तालाब के पास खेलने जाएगी ही क्यों।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






