उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड के शिवराजपुर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में स्कूल चलो अभियान के तहत आए हुए प्रथम दिन छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना शाहू ने बच्चों को रोली का टीका लगाकर शिक्षा विभाग के नए सत्र की शुरुआत में छात्रों को शुभकामनाएं दी। जहां सहायक अध्यापक नीरजा श्रीवास्तव, श्रुति कीर्ति शिक्षामित्र सरस्वती छात्रों को रोली का टीका लगाकर शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या लीना शाहू ने बताया कि रोली का टीका लगाकर छात्रों को सत्र की शुभकामनाएं दी गई है। शोषित, वंचित, गरीब बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप प्रमुख रुप से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सभी को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास अनवरत रूप से चलता रहेगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






