उत्तर प्रदेश/फतेहपुर खागा नगर पंचायत में इन दिनों बैटरी रिक्शा संचालकों के आगे प्रशासन नर्वस दिख रहा है जिस रोड की तरफ देखो उधर मनमानी तरीके से गाड़ी चलाना सीधा जा रहे हो अचानक रिक्सा मोड़ देना,किसी भी दिशा से रोडवेज आए तो सवारी के चक्कर में उसके चारो ओर मधुमक्खी जैसे खड़े हो जाते है चाहे जाम लगे या किसी कोई भी परेशानी हो उनसे कोई मतलब नहीं। प्रतिदिन इन्हीं अंट्रेंड चालकों के द्वारा आय दिन ऐक्सिडेंट जैसी घटनाएं घटती रहती है। खागा के अंदर जाम की समस्या में इनकी मुख्य सहभागिता रहती है। प्रशासनिक सिपाही तक का कहना नहीं मानते उल्टा धौस जमाने लगते है। जबकि 50%अंट्रेंड ड्राइवर है। अब देखने वाली बात यह है कि आगे क्या होता है? इन पर अंकुश लगता है कि नहीं की अपनी मनमानी ही करते रहेंगे। आम जनता को इससे निजात कब तक मिलती है?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






