उत्तर प्रदेश /फ़तेहपुर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी जमीनो का भविष्य पूरी तरह ख़तरे में है। ऐसे मामलों के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधियो के ग़ौर न करने और अधिकारियों की बेरुख़ी से क्षुब्ध नगर पालिका परिषद के एक सभासद ने सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ के पोर्टल में शिकायत के बाद बाकरगंज की पुरानी चमड़ा मण्डी का मामला फिर गर्मा गया है। इस सन्दर्भ में सीएम को एक शिकायती पत्र भी भेजा गया है जिसमें इस अति विवादित भूखण्ड के मामले का विस्तार से उल्लेख किया गया है। एक जुलाई 2018 में पूर्व डीएम आँजनेय कुमार सिंह के एक ट्वीट का हवाला देते हुए उपरोक्त ज़मीन को तालाबी नम्बर बताया गया है जिस पर सपा-भाजपा के अलंबरदार “माल” बना रहे है!शिकायतकर्ता ने इस मामले में सदर तहसील व नगर पालिका परिषद के ज़िम्मेदारो की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है और सरकारी दस्तावेज़ो में हेरा-फेरी की संभावनाए जताई है। वही इस प्रकरण में प्रशासन कटघरे में खड़ा दिख रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






