उत्तर प्रदेश /फतेहपुर मलाका गांव जो फतेहपुर से गाजीपुर रोड और बहुआ रोड के बीच मे पड़ता है किलोमीटर में देखे तो लगभग 2 से 3 किलोमीटर पड़ता है लेकिन इस गांव का दुर्भाग्य ही कहे कि इस गांव में आज तक कभी भी पूरी तरह न सड़के बनी है ना नाली। जहाँ कही बनी भी है तो साफ सफाई के मामले में जीरो है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह जनपद के पास गांव है किसी अधिकारी की निगाह इस गांव में नही पड़ रही है। सफाईकर्मी जब आता है तो केवल स्कूल में या प्रधान के घर के पास झाड़ू लगाता है पहले तो वो रोज आता ही नही है। गुड्डू लोधी के घर से गंगाराम लोधी के घर तक नाली का निर्माण न होने से सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है ऐसे ही सिद्धनाथ शुक्ला के सामने व मिश्रा कारखाने के सामने हमेशा गंदा पानी भरा रहता है जरा बारिश तेज होने पर पता नही लगेगा कि सड़क की चौड़ाई कितनी है और कहा गड्ढा है रोज साइकिल, मोटरसाइकिल, पैदल चलने वाले गिरेंगे। परंतु ये बात गांव के प्रधान को दिखाई नही दे रही उसने तो आंख में पट्टी बांध रखी है परंतु गांव जाने वाले अधिकारी भी उसी रास्ते से गुजर जाते है लेकिन सड़क या नाली पर ध्यान देना उचित नही समझते
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






