उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर एसडीएम सदर प्रहलाद सिंह, खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता, सीओ थरियांव रामप्रकाश, नायब तहसीलदार व स्थानीय पुलिस प्रशासन टीम ने सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक की मौरंग खदान की सघन छानबीन, अवैध रूप से खनन कर रही 5 पोकलैंड मशीनों को सीज कर अन्य बिंदुओं पर खनन क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट शासन स्तर पर आला अधिकारियों को भेजी, अंतिम चरण में बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप, सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर बैरंग वापस, रामनगर कौहन मौरंग खदान पूर्णतयः बन्द देवयश प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि० को रामनगर कौहन मौरंग खदान के गाटा संख्या 144 के कुल 40.48 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नियमतः खनन करने का आदेश शासन द्वारा खदान संचालन का आदेश मिला था
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






