उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर धाता ब्लाक के बैरी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्यो ने ग्राम प्रधान दुखीया देवी पती महेश से तंग आकर आज पांच सदस्यो ने अंकित सिंह पुत्र मतगंजन सिंह उम्र 26 वर्ष वार्ड न०3 फूलमती पत्नी मानसिंह उम्र 38 साल वार्ड नंबर 5 राजधानी पत्नी राजू उम्र 40 वर्ष वर्ल्ड नंबर7 अरविंद पुत्र किशन उम्र 30 वर्ष वर्ल्ड नंबर4 लालती देवी पत्नी आलोक सिंह उम्र 28 वर्ष वर्ल्ड नंबर 1 यह पांचों सदस्यों ने सहायक विकास अधिकारी रवींद्रनाथ कुशवाहा को इस्तीफा पत्र देकर अपनी समस्यो के निस्तारण के लिए कहे। ग्राम पंचायत सदस्यों का कहना है कि गांव में ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्राम पंचायत का निर्वाचन जब से हुआ है तब से ग्राम पंचायत की बैठक में हमें कभी भी ना तो लिखित में नाही मौखिक रूप में बैठक की सूचना नहीं भेजी गई। हम लोगों को ग्राम पंचायत की बैठक की सूचना न मिलने के कारण में किसी भी तथाकथित बैठक में भाग नहीं लिया मुझे ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी जाती है कमेटियों में से निर्माण कार्य समिति का गठन एवं विकास समिति प्रशासनिक समिति स्वास्थ्य कल्याण समितियों में सदस्य हैं फिर भी हमे कोई सूचना ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों को नहीं दी जाती है जब हमारी ग्राम पंचायत के मेंबर पद का कोई महत्व नहीं समझा जा रहा है तो ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है समझ में आ रहा है। और ग्राम पंचायत सदस्यों का कहना है कि इस समय वर्तमान मे जो ग्राम प्रधान है दुखिया देवी पती महेश यह प्रधानी नही कर रहे है। जो पूर्व मे प्रधान मान सिंह है वह प्रधानी कर रहे है। सभी ग्राम सभा वासी इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






