उत्तर प्रदेश /फतेहपुर गौरा कला वि.खं.भिटौरा थाना हुसैनगंज फतेहपुर मे एक बडा़ खुलासा सामने आया है। जिसमे खुलेआम कालोनियों का बीडीओ सीक्रेटरी द्वारा प्रधानों के जिसकी कालोनी है उसे न दे कर बिना लिस्ट नाम के ही बीस से चालीस हजार देने वाले को धन लेकर बिक्री कर दी जाती है। यह खुलासा तब हुआ जब मौके पर मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिलाध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री की अगुवाई मे पहुंची पत्रकारों की टीम। गरीबी से गुजर बसर करने वाला गरीब कौशल कुमार ने बताया कि सर मेरी कालोनी तो आई थी लेकिन जब प्रधान जी से मिले तो कहा कौशल कुमार कालोनी तो आ गई है लेकिन चालीस हजार रूपये देने होगे। मैने कहा साहब मेरे खाने को नही है आपको इतना धन कहाँ से दे पाऊँगा। फिर क्या था पैसा देने वाले को मेरी कालोनी मिल गई मै आज भी उसी तरह बिना छत के रह रहा हूँ। ये हाल हर ब्लाक मे प्रधानों का है। योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उ.प्र.के निर्देशों की धज्जियाँ बिगाडते हुए सरकारी योजनाओं का बिक्री करण कर मजाक उडाया जा रहा है। गरीब गांव जनता सरकार से ऐसे प्रधानो की बीडीओ एडीओ सहित जाँच कराने की मांग की है। तथा पाये गये दोषियों के खिलाफ सक्त वैधानिक कानूनी कार्यवाही के साथ धन वसूली के आदेश जारी किया जाय। वही मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिलाध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री ने कहा जब तक भ्रष्टाचारियों पर नकेल नही कसी जायेगी हम शान्ति से नही बैठेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने कहा जिले भर मे भ्रष्टाचार फैला है। जिसे नष्ट करने के लिए हर सामाजिक संगठन को आगे आना चाहिए और नकेल कसने मे सरकार की मदद करनी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






