उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। धानी क्षेत्र केनौसागर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था को ले लेकर युवा नेता राहुल शर्मा के नेतृत्व में अस्पताल पर प्रदर्शन किया गया। युवा नेता राहुल शर्मा ने बताया कियहा पर मुख्य चिकित्सक डॉ संजय मिश्रा, डीपी सिंह, फार्मासिस्ट वेद प्रकाश तैनात है लेकिन केवल फार्मासिस्ट एलटी के भरोसे चल रहा अस्पताल। धानी बृजमनगंज क्षेत्र के युवाओ नियाज खान, मुन्नू अंसारी, सिस्पू यादव, धर्मेन्द्र, मारूफ़ खान, मोनू, मनोज, परमात्मा शर्मा, सूडू यादव दिवाकर चौरसिया, सोमनाथ भारती, अभिमन्यु ने अस्पताल पर विरोध प्रदर्शन किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






