महराजगंज। आज ग्राम सभा नौसागर में विधुत विभाग द्वारा बगला चौराहे पर अचानक चेकिंग अभियान अधिशासी अभियंता sdo je की संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके दर से चौराहे के समस्त वयापारी डर से अपनी दुकानें बाद कर दिए थे मौके की सूचना मिलते ही मैं और बगला चौराहे के वयापार मण्डल के अध्यक्ष अशोक भाई पहुच कर अधकारियों से चेकिंग अभियान बन्द कर व्यपारियो को 1 सप्ताह का समय दिलाया गया पुनः 1 सप्ताह बाद एक उच्चाधिकारियों द्वारा कैम्प लगा कर समस्त व्यपारियो के कनेक्सन को चेक कर सब सही किया जाएगा
प्राप्त जानकारी के अनुसारआज दिनाँक 26/06/2019 को फरेन्दा एक्सीयन और जेई बृजमनगंज एवं उनके साथ कई अधिकारी और कर्मचारी विद्दुत जाँच के लिए आये थे।
जिसमे कई ऐसे कनेक्शन थे जो ग्रामीणों ने उसका समय से बिजली बिल जमा था उसके बाद भी उसका कनेक्शन काट दिया जा रहा था
जिसका सूचना कई लोग व्यापार मंडल अध्यक किशन जायसवाल भाजपा नेता अशोक भाई गुप्ता को मिला और सक्रियता से अधिकारियो को फटकार लगाई और अशोक भाई गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले बिजली बेवस्था सही करिये।
और जिनका बिल जमा है उसका कनेक्शन जोड़िये तभी यहाँ से जाने दिया जायेगा।
उसके बाद गुप्ता जी ने कहा कि जिसका सही से बिल नही आ रहा है उसको कैम्प लगा के सही किया जाय। तो अधिकारियो द्वारा बताया गया कि शनिवार को कैम्प लगा कि एक एक लोगो का बिजली समस्या का निदान किया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






