उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर असोथर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन बाकी 5 दिनों में मौरंग के अधिक से अधिक खनन के लिए नियम कायदों को खदान संचालक द्वारा ताक पर रख दिया गया हैं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले चाहे अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करते हो पर नौकरशाह इस के उलट शासन की बखिया उधेड़ने में लगे हुएं हैं। पहले यमुना के किनारे मौरंग खदानों में नवंबर से लेकर मई तक ही मजदूरों से खनन होता था, लेकिन अब इस के उलट तस्वीर हो गई हैं अब हैवी पोकलैंड, जेसीबी मशीनों के जरिए पूरे साल चलता है।
इस का उदाहरण देखा जा सकता हैं कि फतेहपुर जिले के रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन दिनों हैवी बूम वाली मशीनों से यमुना की तलहटी से 50 फीट नीचे से मौरंग निकाला जा रहा हैं। खदान संचालको का लालच इन नदियों को लील रहा है बुंदेलखंड की इन नदियों में मशीनों से किसी भी तरह की खनन गतिविधि न करने का एनजीटी का आदेश है l लेकिन इसके बावजूद असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन जारी है।
जबकि नियमत: खनन विभाग इसकी इजाजत नहीं देता। जो दिन-रात यमुना में खनन करके बालू और मौरंग निकालते रहनें से।
इसका असर यह हुआ है कि नदी में खुदाई से बड़े-बड़े पोखर होने से धारा रुक गई है, रामनगर कौहन में बीच धारा तक ट्रकों की आवाजाही के लिए बनाए गए अवैध पुलों ने धारा का रुख मोड़ दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






