कुशीनगर/महराजगंज। कुशीनगर जनपद मे अबैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेंअन्तर राज्ययी अबैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश भारी मात्रा में कटरचित,क्यू, व ढक्कन के साथ तीन शातिर तश्कर गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद मे अबैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ठारिभार झरहि नाला के पास इस मारुति कार के साथ तीन अभियुक्त पकड़े गए उनके कब्जे से देशी शराब के शीशी के ऊपर लगने ढक्कन 4865,प्लास्टिक में रखा नीले रंग का485 तथा इसी पॉलीथिन में998फर्जी स्टिकर आदि बरामद किया गया गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जो 140/19,धारा 419,420,467,468,472 है जनपद में अबैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कसया ने 720 पेटी लगभग 6000 लीटर,थाना तरयासुजान ने840 पेटी लगभग7000 लीटर,थाना कुबेरस्थान ने350 पेटी लगभग3000 लीटर अलग अलग दिनों में बरामद किया है लगभग 60 लाख रुपये पकड़े गए शराब की कीमत लगाई जा रही है पकड़े गये अभियुक्तों में दो कुशीनगर जनपद और एक देवरिया जनपद के बताया जा रहा है गिरफ्तारी करने वाले टीम में थाना प्रभारी नीरज शाही बिशुनपुर, उप निरीक्षक कन्हैया यादव, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ, अवनीश सिंह, रबिश कुमार शामिल थे उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारयण मिश्र ने बताया श्री मिश्र ने बताया कि ये अभियान चलता रहेगा पकड़े गए अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है, गयासुद्दीन अंसारी कुशीनगर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






