उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर खागा तहसील के लाखी पुर गांव में तीन महीने से कोई भी सफाई कर्मी नही है। सड़को में कूड़ा जैसे का तैसा पड़ा रहता है गांव वासी खुद झाड़ू लगा दे तो ठीक है नही तो गंदगी वैसे ही पड़ी रहती है, नालिया कीचड़ से भरी हुई है उनकी सफाई नहीं होती,प्रधान जी से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं प्रयास कर रहा हूँ जल्द ही कोई व्यवस्था हो जाएगी। गांव में अभी तक शौचालय पूरी तरह कम्प्लीट नही हुए किसी मे छत नही है तो किसी मे सीट नही बैठी बारिश सुरु हो गई है अब तो शौच के लिए बाहर जाना और कठिन हो जाएगा परंतु ये बात प्रधान जी के समझ मे नही आ रही। पंचायत घर मे बने शौचालय में प्रधान जी ने भूसा भरवा रखा है। गांव की अधिकतर सड़के कच्ची है बरसात ज्यादा हो गई तो लोग घर से बाहर नही निकल पाएंगे। परंतु प्रधान जी के आंखों में पट्टी बंधी है उन्हें कुछ दिखाई नही दे रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






