उत्तर प्रदेश/फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में घटित घटना को ईमानदार पुलिस कप्तान रमेश कुमार द्वारा गठित टीम ने महज घटना घटने के 5 घंटे के अंदर आला कत्ल सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाइल mi note 4 भी सर्विलांस टीम ने बरामद कर लिया है आपको बता दें सर्विलांस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते समय ही यह जान लिया था कि निर्मम हत्या करने वाला हत्यारा कोई दूसरा नही बल्कि उसका दोस्त ही है जो बाइक में साथ घर से निकला था। स्वाट व सर्विलांस टीम ने पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर देर रात लगभग 1:00 बजे स्वाट व सर्विलांस टीम ने अभियुक्त को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






