महराजगंज। सिसवां बाजार क्षेत्र अमर पुरवा तिराहा पर कल से हो रही लगातार बारिश के कारण सडक़ों पर गंदा पानी बह रहा है सड़क के किनारे बने. नाली का.समय से सफाई न होने के कारण नालीजाम हो गई है जिसके कारण बारिश में लोग नाली के गंदे पानी में आने जाने को मजबुर हैं। सड़क नीची होने के कारण बारिश में नाली की गंदी पानी सड़क पर जाम हो जाती है, नगर पंचायत व मानवेन्द्र सिंह के तहबाजारी के विवाद के कारण विगत कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है,जबकि विवादित जमीन राजस्व अभिलेख में सड़क की जमीन है,जिसकी सम्पूर्ण जानकारी माननीय जिलाधिकारी महाराजगंज, उपजिलाधिकारी, निचालौल को पूरी तरह से किन्तु प्रशासन की शिथिलता,उदासीनता के कारण अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है और सड़क नहीं बन पाया है इस विषय पर किसी भी नेता,पत्रकार बंधु या बुद्धिजीवी वर्ग का ध्यान नहीं का रहा है,आने वाले बरसात के दिनों में समस्या और भी जटिल हो जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिथिल प्रशासन की होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






