उत्तर प्रदेश/फतेहपुर सूबे मे योगी आदित्यनाथ के शासन काल में गौशाला की व्यवस्था अधिकारियों के मनमानी तरीके से चलाई जा रही है जिससे गौवंश की रक्षा नहीं हो पा रही है। असोथर ब्लाक बीडीओ प्रवीणानन्द अपनी अधिकारिकता का प्रयोग करते हुए पूरी दबंगई के साथ बिना किसी कानून की स्वयं के ऊपर परवाह किए वगैर सामाजिक संगठन व मीडिया कर्मचारियों केऊपर गौशाला देवलान जाने पर एफआईआर करने की धमकी लगातार दी जा रही है। जिसके पक्षधर मा.डीएम संजीव सिंह फतेहपुर है। सीडीओ फतेहपुर मा.चाँदनी सिंह जी फोन भी उठाना उचित नहीं समझती। आखिर वास्तविक गौवंश के रक्षक किससे अपनी पीडा ब्यक्त करें जब कोई जिले मे सुनने वाला ही नही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाओ तो स्वयं अराजकतत्वों से नहीं बल्कि अधिकारियों से ही संरक्षण की जगह भक्षण का कार्य किया जा रहा है। कैसे बेजुबानों की जान बचेगी और पीडितों को न्याय मिलेगा। मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिलाध्यक्ष ने अपने संगठन के साथ बेजुबानों की लडाई को आगे योगी और मोदीजी तक पहुँचाने का मन बना लिया है। कि यदि इसी तरह बेजुबानों के साथ अनदेखी होगी तो मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम फतेहपुर बर्दाश्त नही करेगा। अन्तिम सांस तक लडाई जारी रखने का संकल्प ले लिया है। जिसका समर्थन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से किया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






