महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टर का मरम्मतका कार्य निश प्रयोज ईट से मानक के विपरीत कराए जा रहे हैं क्षेत्र के एक समाजसेवक मरम्मत के कार्यों को देखते हुए रेल मंत्रालय से मानक की जांच कराने की मांग किया है।
आनंदनगर नौतनवा रेल पथ के रेलकर्मी कर्मचारियों के क्वार्टर का मरम्मत कार्य सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुअस कुमार सिंह के देखरेख में ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। रेलवे क्वार्टर की मरम्मत में पुराने गिरे हुए क्वाटर के निश.प्रयोज.ईट,लोकल बालू, सड़े गले सरिया,व सीमेंट का प्रयोग कर मरम्मत का कार्य चल रहा है। यह नजारा लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के रेल में कर्मचारियों के क्वार्टर की मरम्मत से देखने को मिल रहा है जिसके संबंध में समाजसेवी शिवप्रसाद यादव ने रेल मंत्रालय को एक शिकायत पत्र देकर मनीराम से नौतनवा तक रेल कर्मचारियों के कवाटर का मरम्मत कराए गए मानक की जांच कराने की मांग किया है।
इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ मनीराम नौतनवा सुअस कुमार सिंह का कहना है की मनीराम से लेकर आनंद नगर तक मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है आनंद नगर से लेकर नौतनवा तक क्वार्टर के मरम्मत का कार्य चल रहा है। मानक में गड़बड़ी मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






