महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया इंदरपुर निवासी रघुवीर निषाद की चार वर्षीय पुत्री रागिनी रविवार शाम को खलते खेलते गायब हो गई। आसपास काफी खोजने पर रागिनी नही मिली तब पीड़ित पिता ने इसकी सूचना श्यामदेउरवा थाने में दी। श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी शमशाद अंसारी ने अग्यात ब्यक्ति के खिलाफ रागिनी अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात की। आज सुबह सोमवार को कतरारी नहर के पास रागिनी की लाश मिली। परिवार जनों का रागिनी की लाश देखकर रो रो कर बुरा हाल है। ऐसा प्रतीत होता है कि मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करके नहर के किनारे फेंक दिया। मौके पर पहुंचे एएस पी आशुतोष शुक्ला अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हैं।
मासूम बच्चियों की जिंदगी से खिलवाड़ कब तक होता रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






