उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। परतावल क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग टोला उर्दहनी निवासी यज्ञ दत्त पटेल से विदेश भेजने के नाम पर 75000 रुपये तरकुलवा भटगांव के प्रधानपति ने लिया था काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रधानपति बेवकूफ बनाता रहा। परतावल कस्बे में यज्ञ दत्त पटेल की मुलाकात प्रधानपति से होने पर अपना पैसा वापस मांगने लगा। दोनों में कहासुनी होने पर यज्ञ दत्त पटेल ने प्रधानपति को पीटना शुरू कर दिया।
लोग आंख मूदंकर दुसरो पर विश्वास करके अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं। लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपने पास बचा हुआ धन भी गवां देते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






