महराजगंज। आज दिनांक 05-06-2019 दिन बुधवार को सुबह 10 बजेबृजमनगंज विधुत खण्ड स्टेशन पर क्षेत्रवासियों द्वारा ईद के त्योहार मे बिजली की सप्लाई बंद होने के कारण जेई के खिलाफ जनता ने विरोध प्रदर्शन किया। उस समय पावर हाउस पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था एक प्राईवेट कर्मचारी ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है न ही मै संविदा कर्मी हू। मुझे सिर्फ पावर चालू और बंद करना आता है। पावर हाउस मे मेन सप्लाई आ रही है प्राईवेट कर्मी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने से पहले ही जगह जगह पर पावर सप्लाई के साथ छेड़खानी कर दिया गया है जिसके कारण बृजमनगंज,बहदुरी बाजार की पूरी विधुत सप्लाई ठप्प है। बहदुरी बाजार के ग्राम प्रधान समसुलजोहा ने बताया कि सुबह 09:22 मिनट पर जेई से बात करने पर जेई ने कहा कि हम सरकार के गुलाम है जनता के नौकर नही है। शमशेर अली ने कहा कि ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के साथ द्वेश भावना से कार्य करके समानता के अधिकार का हनन किया गया है। शाहाबाद के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने एसडीएम तथा एक्सचेंज से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही विधुत सप्लाई ठीक कर दिया जायेगा। अक्रोशित जनता ने जेई के खिलाफ मुरदाबाद के नारे लगाए। ग्राम प्रधान समसुलजोहा, अहमद रजा,रामकेवल सहानी, जावेद, मकसूद, दिलीप मणि,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, साधू अहमद, शमशेर, तौहीद, सोएब,तबरेज, अब्दुल नसीम,असलम प्रधान वाहिद अली,अब्दुल मलिक सहित सैकड़ों लोग आज विधुत खण्ड बृजमनगंज पर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






