“वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होगयी है जिसके लिए भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 25 मई को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. इस बार के इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं. इस बार आपको वर्ल्ड कप में बहुत सारे नए नियम देखने को मिलेंगे. टीम का ग्रुप सिस्टम भी खत्म कर दिया गया है। ग्रुप सिस्टम खत्म होने की वजह से भारतीय टीम को अब नौ अलग-अलग टीमों के साथ मुकाबला खेलना होगा. अगर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचना है या अंतिम चार में पहुंचना है तो सभी नौ मैच में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
अंतिम चार टीमों के बीच में प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. जो भी दो टीमें सबसे ज्यादा प्ले ऑफ जीतेगी वह वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी।
बात करें भारतीय टीम की तो अंतिम चार में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 9 मुकाबलों में से 6 में जीतना बेहद ही जरूरी होगा. अगर भारतीय टीम ऐसा कर पाती है तो ग्रुप स्टेज के मैचों में अंक तालिका में टॉप पर पहुंच सकती है. टॉप 4 में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और भारत को माना जा रहा है।
आपको बता दें कि इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा। वही इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। बात करें इस बार भारत की विश्व कप टीम की, तो वह इस प्रकार है।
टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक (सेकेंड विकेटकीपर), के एल राहुल, रवींद्र जडेजा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments