बहराइच 06 फरवरी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय बहराइच द्वारा ‘‘खूब खेलो-खूब बढ़ों’’ योजनान्तर्गत जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह तथा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा किया गया। जबकि लवकुश रेस्लिंग एकेडमी बहराइच में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल द्वारा किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों की भांति जिन्दगी के हर पहलू में हार का सम्बन्ध शारीरिक न होकर मानसिक होता है। हारता वही है जो हार मान लेता है। उन्होंने कहा कि भारत की माटी से जुड़ा कुश्ती का खेल हमें शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी मज़बूती प्रदान करता है। प्रतियोगिता में सफलता न प्राप्त कर पाने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने प्रयासों में कमी न लायें और निरन्तरता के साथ प्रयास जारी रखें एक दिन आप अवश्य सफल होंगे। कुश्ती जैसे खेल के विकास में सांसद कैसरगंज द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में कुश्ती खेल का भविष्य उज्ज्वल है।
पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत के कोई मायने नहीं है, अच्छी खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने वाला खिलाड़ी ही चैम्पियन कहलाता है। डा. ग्रोवर ने खिलाड़ियों को सीख दी कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है इसलिए कभी भी कड़े परिश्रम से मुॅह न चुरायें और अपने प्रयासों को जारी रखें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता का संचालन सरदार सर्वजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, जिला क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, पहलवान जग्गा यादव, ताज मोहम्मद, राकेश, लवकुश, जि.कु.स. के सचिव हकीक अहमद, रेस्लिंग एकेडमी के प्रशिक्षक अर्जुन यादव, प्रेम चन्द यादव, कुश्ती प्रशिक्षक निर्णायक राजेश, राम विलास यादव, विजय सिंह, मनोज तिवारी, एस.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
कुश्ती प्रतियोगिता के 40 कि.ग्रा. वर्ग भार में महरौली के राहुल व बहराइच के प्रखर सिंह ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा लवकुश एकेडमी के बाला गुप्ता व नितेश ने तृतीय, 45 कि.ग्रा. वर्ग भार में लवकुश एकेडमी के शिव कुमार व राम केवल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा विक्रांत व नितेश ने तृतीय, 50 कि.ग्रा. वर्ग भार में लवकुश एकेडमी के रितेश व प्रमोद ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा अनूप व रितेश ने तृतीय, 55 कि.ग्रा. वर्ग भार में लवकुश एकेडमी के अनिकेश व अनीश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा सुधांशु व रघुरामपुर की किरन ने तृतीय, 60 कि.ग्रा. वर्ग भार में जरवल रोड के निहाल सिंह व लवकुश एकेडमी के धन कुमार ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा विशुनापुर के नितेश यादव व लवकुश एकेडमी के जयवीर ने तृतीय, 71 कि.ग्रा. वर्ग भार में रघुरामपुर के देवेन्द्र व गंगवल के सविन्द्र ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा कांधीकुईया के राजवीर व भूपगंज के मनोज ने तृतीय, 80 कि.ग्रा. वर्ग भार में पयागपुर के मुस्तकीम व भूपगंज के सतीश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा रंजीत नगर के जितेन्द्र व विशुनापुर के मोन्ही ने तृतीय तथा 100 कि.ग्रा. वर्ग भार में पयागपुर के लींकन व रघुरामपुर के खुशहाल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा कांधीकुईया के मनीष व महौली के शिव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 कि.ग्रा. महिला वर्ग भार में पयागपुर की पूनम व कांधीकुईया की राखी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा कांधीकुईया की रितु व बशीरगंज निशा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






